पूरी दुनिया में योग एक महत्वपूर्ण आदत बनती जा रही है। योग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर लोग योग को सुबह और शाम अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए करते हैं और हमारे शरीर को स्वस्थ तथा फिट बनाने के लिए , हमारे मस्तिष्क पर पड़ने वाले हैं प्रेशर अर्थात टेंशन को कम करने के लिए तथा हमें बीमारियों से दूर रखने के लिए योग करने की आवश्यकता होती है।

योग को करने के लिए हर एक देश में नए-नए अभियान तथा मिशन चलाए जा रहे हैं, जिससे कि लोगों की बीमारियों को योग के माध्यम से दूर किया जा सके।तो जैसा कि योग हमारे शरीर को इतना ज्यादा फायदेमंद तथा मजबूती प्रदान करता है तो योग को करने के साथ-साथ इसका अपना बिजनेस बना सकते हो अर्थात इसे सिखा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।

#New beginning

#योग टीचर आज के समय में योग का बिजनेस काफी ज्यादा सफल साबित हो रहा है, अगर आपको योग की बेहतरीन जानकारी है तो आप योग टीचर (Yoga Teacher) बनकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। महिलाए इस बिजनेस को आराम से घर बैठे भी शुरू कर सकती है,उनकी ट्रेनिंग जितनी अच्छी होगी, वो उतना ही बेहतरीन योग टीचर साबित होंगी। जैसे – जैसे आपका नाम होता जाएगा, वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती चली जाएगी. इसके अलावा आप योग की क्‍लासेज (Yoga Classes) सुबह या शाम के को ही लेते हैं, ऐसे में आपके पास पूरा दिन होता है जिसमें आप कोई दूसरा काम या फिर नौकरी भी कर सकते हैं।

कहां खोले योगा सेण्टर Where is the Yoga Center opened? बड़े शहर खास कर मेट्रो सिटी में Yoga Centre शुरू करना बेहतर. होगा है।यहां आमदनी अधिक होगी. इसके लिए बड़ी और खुली जगह की आवश्यक होगी।प्रदूषण रहित प्रकृति की गोद में हो तो और अच्छी बात है। यहां अधिक लोग आना पसंद करेंगे।इनसे चार्ज भी अच्छा ले सकते हैं। शुरूआत में ऐसी जगह किराए पर लेने या खरीदने में ज्यादा खर्च करना पड़े. किन्तु भविष्य में सारी पूंजी कई गुणा इंटरेस्ट के साथ आपके पास लौटेगी।
छोटे शहरों में योगा सेंटर की डिमांड नहीं है। ऐसा सोचना गलत है। आजकल टू टियर और थ्री टियर सीटी में भी इसका स्कोप बढ़ रहा हे ।किसी भी शहर के पाॅश कालोनी एरिया में Yoga Centre खोलना फायदे वाला होगा।क्योंकि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में Yoga के प्रति लगाव तेजी से बढ़ रहा है।

योगा सेंटर के लिए लागत Cost for Yoga Center
अब बात आती है कि Yoga Centre की लागत कितनी आएगी. जगह का चुनाव, सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं, ट्रेनर्स की योग्यता व उनकी संख्या, किराया के साथ मेन्टेनेन्स पर निर्भर करेंगा। यदि आप एक अच्छे Yoga Centre से अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अनुमानित 3-5 लाख या इससे ज्यादा भी लग सकते है।

योगा सेंटर से कितनी होगी कमाई  How much will earn from Yoga Center Yoga Centre में फीस छोटे बड़े शहरों के हिसाब से ली जाती है. यह फीस पांच सौ से लंकर दो-तीन हलार रूपये हो सकते हैं. घर जाकर Yoga सीखाने का चार्ज डबल हो जाता है. इस हिसाब से 30 से 40 हजार रूपये महिने आसानी से कमाई कर सकते हैं. अच्छी पब्लिसीटी और मार्केटिंग यदि आप कर पाते हैं तो इसके द्वारा लाखों रूपये महिने की कमाई कर सकते हैं.

Design a site like this with WordPress.com
Get started